Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नपं की गाड़ी है, बीमा क्यों कराएं, गाड़ियों में न फिटनेस...

शाहपुर नपं की गाड़ी है, बीमा क्यों कराएं, गाड़ियों में न फिटनेस न ही इंश्योरेंस

शाहपुर नपं की सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प, गोविंद फूलकान मुजफ्फरपुर के एनजीओ द्वारा नगर में चलाई जा रही सरकारी गाड़ियां नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन करते हुए दिख रही है।

This is Shahpur NP vehicle : शाहपुर नपं की सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प, गोविंद फूलकान मुजफ्फरपुर के एनजीओ द्वारा नगर में चलाई जा रही सरकारी गाड़ियां नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन करते हुए दिख रही है।

  • हाइलाइट : This is Shahpur NP vehicle
    • सफाई एजेंसी (एनजीओ) द्वारा इन गाड़ियों को नपं की सड़कों पर चलाई जा रही हैं
    • दुर्घटना होने पर कौन जिम्मेवार होगा ? सफाई एनजीओ या शाहपुर नगर पंचायत प्रशासन

आरा/शाहपुर: चिराग तले अंधेरा वाली कहावत यदि देखनी हो तो शाहपुर नगर पंचायत के हाकीमों द्वारा नगर में चलाई जा रही सरकारी गाड़ियों की वैद्यता और प्रदूषण प्रमाण पत्रों की ही जांच कर लें। इस कहावत को आप सौ फीसदी सच पाएंगे। नगर की सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प, गोविंद फूलकान मुजफ्फरपुर के एनजीओ द्वारा नगर में चलाई जा रही सरकारी गाड़ियां नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन करते हुए दिख रही हैं। कई गाड़ियों की बीमा का भी पता नहीं तो कई का प्रदूषण प्रमाण पत्र जांच के दायरे में है। हो सकता है इन गाड़ियों को चला रहे नगर पंचायत के कर्मी (चालक) को प्रदूषण और बीमा का पता न हो फिर भी ऐसी लापरवाही शर्मसार करती है।

पड़ताल करने पर चौंकाने वाले तथ्य आये सामने : शाहपुर नपं में एम परिवहन एप से जुड़े लोग भी इन गाड़ियों की जानकारी लेकर दबी जुबान में नगर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। नियमानुसार अगर 29 दिसम्बर 2016 के बाद यदि किसी भी गाड़ी का फिटनेस या इंश्योरेंस होता तो वह ऑनलाइन एम परिवहन एप पर दिख जाता है। लेकिन एम परिवहन पर शाहपुर नगर पंचायत के उपयोग में आने वाली वाहनों के नंबर का कोई रिकॉर्ड नहीं दिखता है। खबरे आपकी ने जब नगर पंचायत के सरकारी गाड़ियो की पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए, इन गाड़ियों पर नंबर तक अंकित नहीं है। इससे यह मामला और भी कई सवालों का जन्म दे रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

दुर्घटना होने पर कौन होगा जिम्मेवार ? : शाहपुर नगर पंचायत के सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प, गोविंद फूलकान मुजफ्फरपुर के एनजीओ द्वारा इन गाड़ियों उपयोग किया जा रहा है। इन गाड़ियों के फिटनेस और इंश्योरेंस को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों ने कहा की जब सरकार की गाड़ियों में ही प्रदूषण और बीमा फेल रहेगा तो फिर आम पब्लिक के ऊपर नियम कैसे चलेगा।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत बिना बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र के गाड़ी चलाना कानून अपराध है। मगर ये शाहपुर नपं की सरकारी गाड़ियां बिना रोक-टोक के ही सफाई एनजीओ द्वारा सड़कों पर चलाई जा रही हैं जो कानून का उलंघन है। वही दुर्घटना होने पर कौन जिम्मेवार होगा ? सफाई एनजीओ या शाहपुर नगर पंचायत प्रशासन।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular