Neknam Tola Dam: बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला स्थित बांध के नीचे से युवक का अर्द्धनग्न शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
- हाइलाइट्स: Neknam Tola Dam
- बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला बांध के नीचे शुक्रवार की दोपहर मिला शव
- शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारण और मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
- वैज्ञानिक तरीके से की जा रही तफ्तीश, मृत युवक की पहचान की कोशिश
Neknam Tola Dam आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला स्थित बांध के नीचे से शुक्रवार को एक युवक का सर कुचला हुआ अर्धनग्न हाल में पड़ा शव बरामद किया गया है। उसका चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ है। इस कारण पुलिस की ओर से हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है।
इधर, अर्द्धनग्न शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बड़हरा थाने की पुलिस पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस युवक की पहचान और मौत के कारणों की छानबीन में जुट गई है। वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से भी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पहली नजर में युवक का सर कुचल कर हत्या और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को बांध के नीचे फेंके जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और युवक की पहचान होने के बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। इधर, अर्द्धनग्न हालत में सर कुचला युवक का शव मिलने से तरह-तरह की चर्चा चल रही है।