Bonfires – Shahpur Nagar Panchayat: भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों कों राहत के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
- हाइलाइट्स: Bonfires – Shahpur Nagar Panchayat
- नगर पंचायत कर्मी अखिलेश प्रसाद की देखरेख में सभी 11 जगहों पर अलाव जलाया गया
- नगर प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था एक प्रशंसनीय पहल है: अंकित
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों कों राहत के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में 11 जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। इसके लिए नगर पंचायत ने लकड़ी की व्यवस्था की है। नगर पंचायत कर्मी अखिलेश प्रसाद की देखरेख में इन सभी जगहों पर अलाव जलाया गया।
इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कर्मी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि ठंड से राहत देने के लिए नगर प्रशासन द्वारा नगर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाया जा रहा है। इसमें पुराना बाजार स्थित सुकूल जायसवाल के घर के समीप, आम्बेडकर मुहल्ला, संत रविदास मंदिर के समीप, इंद्रवाती इंडेन गैस एजेंसी के समीप, लक्कड़ बाबा मज़ार के समीप, पंजाब नेशनल बैंक के समीप, हरेन्द्र पंडित के मार्केट के समीप, सरना रोड मोड़ दुर्गा मंदिर के समीप, थाना मोड़ मुन्ना चाय दुकान के समीप, ऑटो स्टैन्ड तथा ब्लॉक रोड शेखर चाय दुकान के सामने अलाव जलाया जा रहा है ताकि गरीबों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके।
भाजपा नेता अंकित पांडे ने कहा कि बढ़ते ठंड के कारण नगर के सभी वार्डों में भी अलाव जलाना बहुत जरूरी है, जिससे लोग अलाव ताप कर ठंड दूर कर सकें। वही नगर प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था एक प्रशंसनीय पहल है। इससे सड़क से गुजर रहे लोगों को काफी राहत मिली है।