Saturday, January 18, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरासीआरपीएफ जवान से कैश लूट कांड का हुआ खुलासा, 2 लाख 49...

सीआरपीएफ जवान से कैश लूट कांड का हुआ खुलासा, 2 लाख 49 हजार बरामद

Maulabagh Ara: आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग इलाके से एक माह पूर्व सीआरपीएफ जवान से कैश लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

Maulabagh Ara: आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग इलाके से एक माह पूर्व सीआरपीएफ जवान से कैश लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

  • हाइलाइट्स : Maulabagh Ara
    • कटिहार के कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने घटना को दिया था अंजाम
    • एसपी ने बरामद रकम को भुक्तभोगी सीआरपीएफ जवान को सौंपा
    • 12 दिसंबर 2024 को मौलाबाग इलाके से झपट्टा मारकर छीना गया था साढ़े तीन लाख
    • पुलिस अधीक्षक राज ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Maulabagh Ara आरा: नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग इलाके से एक माह पूर्व सीआरपीएफ जवान से कैश लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट लूट गए साढ़े तीन लाख रुपए में से 2 लाख 49 हजार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। लूट कांड में कटिहार के कोढ़ा गिरोह का हाथ था। पुलिस इस मामले में कोढ़ा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। बरामद रकम को पुलिस अधीक्षक ने भुक्तभोगी सीआरपीएफ जवान को सौंप दिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।

Republic Day
Republic Day

एसपी ने बताया कि 11 दिसंबर को 24 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर टोला इंग्लिशपुर निवासी सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार यादव अपनी भतीजी की शादी के लिए आरा पकड़ी स्थित एसबीआई से साढ़े तीन लाख रुपए की निकासी कर अपने रूम पर जा रहे थे। इसी बीच मौलाबाग डॉक्टर ओपी राजेंद्र के क्लीनिक के पास में रोड के किनारे बाएं साइड खड़े थे। इसी बीच पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। उक्त बैग में चेक बुक भी था। इस संबंध में भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टेक्निकल साक्ष्य का संकलन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोढ़ा गांव पहुंची। जहां दो अभियुक्तों के घर से पुलिस ने छीने गए साढे तीन लाख रुपए में से 2 लाख 49 हजार रिकवर कर लिया। इसके बाद न्यायालय में समन्वय स्थापित किया। कोर्ट के आदेश लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ जवान को 2 लाख 49 हजार रुपए वापस कर दिया है। पुलिस इस कांड में शामिल कोढ़ा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular