Bhojpur Sand vehicles Route: भोजपुर जिलान्तर्गत बालू लदे वाहनों के परिवहन हेतु मार्ग सहार-अजीमाबाद-संदेश-चाँदी होते हुए सकड्डी मोड़, आरा-बबुरा एवं पीरो-जगदीशपुर-बिहिया होते हुए बक्सर सड़क निर्धारित है।
- हाइलाइट्स:Bhojpur Sand vehicles Route
- बालू लदे वाहन चालक निर्धारित मार्ग का ही करें उपयोग:- डीएम
- गलत रूट से परिचालन पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई
आरा: भोजपुर जिलान्तर्गत बालू लदे वाहनों के परिवहन हेतु मार्ग सहार-अजीमाबाद-संदेश-चाँदी होते हुए सकड्डी मोड़, आरा-बबुरा एवं पीरो-जगदीशपुर-बिहिया होते हुए बक्सर सड़क निर्धारित है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बालू लदे अधिकांश वाहन पीरो-चरपोखरी-उदवंतनगर अथवा सहार-पवना-बेलाउर तेतरिया मोड़-जीरों माइल अथवा पीरो-जगदीशपुर-बिहिया फोरलेन होते हुए मनभावन चौक पहुँच रही है।
जिससे कायमनगर से मनभावन चौक तक भीषण जाम लग जा रही है। गलत रूट से परिचालन करने पर ट्रैफिक नियम के तहत पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, थानाध्यक्ष कोईलवर एवं गिद्धा द्वारा जुर्माना अधिरोपित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी बिहार के तरफ परिवहन करने वाले सभी बालू लदे वाहन के मालिक/चालक को अगाह किया गया कि केवल निर्धारित मार्ग सहार-अजीमाबाद-संदेश-चाँदी होते हुए सकड्डी मोड़, आरा-बबुरा एवं पीरो-जगदीशपुर-बिहिया होते हुए बक्सर का ही उपयोग करें, अन्यथा ट्रैफिक नियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।