Bahoranpur Crime- Teacher shot : बिहार के आरा में रविवार को हथियार बंद बदमाशों ने झंडोत्तोलन में भाग लेकर घर लौट रहे एक शिक्षक को गोली मार दी और फरार हो गए।
- हाईलाइस :- Bahoranpur Crime- Teacher shot
- आरा में स्कूल से लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
- चमरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर हैं कार्यरत
आरा/शाहपुर: बिहार के आरा में रविवार को हथियार बंद बदमाशों ने झंडोत्तोलन में भाग लेकर घर लौट रहे एक शिक्षक को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल शिक्षक 45 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी शिवरतन प्रसाद साह के पुत्र है। गोली कनपट्टी के आसपास लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया जा रहा है।
अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में थे। थानाध्यक्ष अभय शंकर घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं। घायल और स्वजन से पूछताछ कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दामोदरपुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
रविवार को गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूल में आयोजित झंडोत्तोलन में भाग लेने गए थे। इस दौरान स्कूल से घर लौटते समय बहोरनपुर बांध सड़क पर बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।
बाद में सूचना पर संबंधित थाना की पुलिस वहां पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। पूछताछ कर कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए आरा भेज दिया गया है।