Dharmendra Rai murder : बहोरनपुर थाने के दामोदरपुर टिकापुर बांध के समीप सोमवार को लूट के दौरान गोली लगने से जख्मी सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Dharmendra Rai murder
- लुटेरों की गोली के शिकार सीएसपी संचालक की मौत
- पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात तोड़ा दम
- दामोदरपुर मे पुलिस पिकेट बनाने एवं पीड़ित परिवार को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग
- पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग
- जगदीशपुर डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा, एसपी से बात करा दिया आश्वासन
आरा/शाहपुर: बहोरनपुर थाने के दामोदरपुर टिकापुर बांध के समीप सोमवार को लूट के दौरान गोली लगने से जख्मी सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उसने बीती रात दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क हो गया। मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने शव के साथ थाने का घेराव किया और गौरा बाजार रोड को जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया।
इस दौरान भाजपा नेता राकेश ओझा, गंगाधर पाण्डेय, पंकज तिवारी, नागा ठाकुर, राजमंगल ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड जाम रखा। आक्रोशित लोग दामोदरपुर में पुलिस पिकेट बनाने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने, सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
सूचना पाकर जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया और मृतक के परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी से मोबाइल पर बात कराकर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलवाया। तब जाकर जाम हटाया गया।
मृतक के परिजनों और ग्राम वासियों के साथ डीएसपी ने की बैठक
डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के द्वारा जगदीशपुर अनुमंडल के बहोरनपुर थाने में, कल लूट के दौरान हुई हत्या कांड में मृतक के परिजनों और ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई। कांड के उदभेदन तथा अपराधियों को पकड़ने की दिशा में की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया। मृतक के परिजनों तथा ग्राम वासियों के लिखित मांग को acknowledge किया गया तथा उस पर तत्परता पुर्वक कार्य किया जा रहा है।