Mahadalit colonies: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के महादलित टोलों में नल जल, आवास सर्वेक्षण एवं आईएचएल (शौचालय निर्माण) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Mahadalit colonies
- जिलाधिकारी ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के महादलित टोलों में नल जल, आवास सर्वेक्षण एवं आईएचएल (शौचालय निर्माण) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हर घर नल का जल, आवास सर्वेक्षण एवं आईएचएल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और इनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत सर्वेक्षण कर सभी पात्र लाभुकों का नाम सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यदि आवास सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिलाधिकारी ने डीपीएम, जीविका को निर्देश दिया कि महादलित टोलों में पात्र महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें एस.जे.वाई (सतत जीविकोपार्जन योजना) से अच्छादित किया जाए। अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि प्रत्येक महादलित टोल में विशेष शिविर आयोजित कर वास योग्य भूमि का चिन्हांकन किया जाए और नए जमाबंदी दाखिल-खारिज को शीघ्र निपटाया जाए।
इसके अलावा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को महादलित टोलों के भ्रमण के दौरान नल जल योजना की स्थिति का निरीक्षण करने और बंद पड़े नल जल की रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं विकास पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया।
श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के माध्यम से महादलित टोलों में विशेष कैंप आयोजित कर ई-श्रम कार्ड निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, स्वच्छता कार्यालय द्वारा तैयार रोस्टर के अनुरूप पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, प्रखण्ड समन्वयक, स्वच्छता आदि की मदद से नुक्कड़ नाटक के समय योजनाओं से वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, भोजपुर,डॉ अनुपमा सिंह,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी,डीआरडीए डायरेक्टर,जिला कल्याण पदाधिकारी,अपर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं अन्य उपस्थित थे।