Budget postponed- Shahpur NP: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित वार्षिक बजट पर चर्चा फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
- हाइलाइट्स: Budget postponed- Shahpur NP
- वार्ड बजट के अनुसार समस्या को तरजीह देकर आगामी बजट तैयार किया जाना चाहिये: बबीता देवी
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित वार्षिक बजट पर चर्चा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बजट पर चर्चा व बजट पेश को लेकर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद जुगनू देवी के पत्र के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी मो. नेशात आलम द्वारा बैठक बुलाई गई थी। इस अवसर पर उपमुख्य पार्षद सहित सभी पार्षद व पदाधिकारी मौजूद थे। लेकिन बैठक से महज कुछ घंटे पहले ही बैठक स्थगित कर दी गई।
पढ़ें : 8 मार्च को शाहपुर नपं के वार्षिक बजट पर होगी सदन में चर्चा
कार्यपालक पदाधिकारी मो नेशात आलम ने बताया कि बिहार विधानसभा सत्र चलने के कारण स्थगित किया गया है। विभागीय पत्रांक-05 न०वि०/वि०स०-01-32/2024 1967 दिनांक-20.02.2025 के आलोक में बिहार विधान परिषद के 209 वें सत्र एवं सप्तदश बिहार विधान सभा के चतुदर्श सत्र के कार्यकम के कारण शनिवार को आयोजित बोर्ड की बैठक को स्थगित किया जाता है।
पढ़ें : शाहपुर नपं में पूर्व के कई योजनाओं की नहीं हुई शुरुआत, बजट पर चर्चा आज
मालूम हो की नगर पंचायत शाहपुर (भोजपुर) के वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि लगभग 1 करोड़ 52 लाख 65 हजार 789 रुपये वित्तीय वर्ष 2025-26 में आंतरिक राजस्व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकर से प्राप्त अनुदानों को मिलकर कुल प्राप्ति करीब 60 करोड़ 5 लाख 47 हजार 700 रुपये का अनुमान किया गया है।
अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि तथा आंतरिक राजस्व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकर से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल राशि 61 करोड़ 58 लाख 13 हजार 489 रुपये है। जिसमें से कुल व्यय 57 करोड 91 लाख 15 हजार 450 रुपये का प्रावधान किया गया है।
इधर, वार्ड संख्या-09 की पार्षद बबीता देवी ने बजट को लेकर नाराजगी जाहीर की है। उन्होंने कहा की वार्ड बजट के अनुसार समस्या को तरजीह देकर आगामी बजट तैयार किया जाना चाहिये था। लेकिन बजट पूर्व कोई पत्राचार नहीं किया गया और ना ही पार्षदों से प्रस्ताव मांगा गया है। कहा की नगर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, जलनिकासी, नगर का सौंदर्यीकरण, पार्किग की व्यवस्था, जाम की समस्या से निजात दिलाने जैसी प्रमुख समस्या के निदान के लिए वार्षिक बजट में जगह देना चाहिए।