Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर :शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, कार जब्त

भोजपुर :शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, कार जब्त

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के समीप से पुलिस ने कार से लायी जा रही शराब की खेप बरामद की है। इस दौरान शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वह धोबहां ओपी क्षेत्र के हेमतपुर मैनपुरा गांव का धर्मराज कुमार है। उसकी कार से 48 बोतल रॉयल स्टैग और 192 पीस फ्रुटी शराब जब्त की गयी है।

बड़हरा थाना के सबलपुर गांव के पास पुलिस ने पकड़ा

थानाध्यक्ष   अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की नथमलपुर से सबलपुर की ओर कार से शराब की खेप ले जायी जा रही है। इस पर सबलपुर गांव के समीप घेराबंदी कर कार रोकी गयी। तलाशी में कार से शराब बरामद की गयी। उसके बाद कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी से नाव के जरिये शराब की खेप मंगायी गयी थी।

रेलवे स्टेशन से भी भारी मात्रा में शराब बरामद

इधर, आरा रेलवे स्टेशन से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है। जीआरपी के अनुसार आरएमएस अॉफिस के पीछे मंदिर के पास से 109 पीस फ्रुटी व 8 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद की गयी। शराब चार झोलों में लावारिस हाल में रखी गयी थी।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

डिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular