आरा: जिले के धोबहां ओपी की पुलिस ने दस पुडिया हेरोईन के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वह धोबहां ओपी क्षेत्र के ईजरी सलेमपुर गांव निवासी पप्पू प्रसाद है। उसके पास से जब्त हेरोईन की वजन पांच ग्राम बतायी जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में उसने पुडिया बना कर हेरोइन बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार वह सौ रुपये में एक पुडिया बेचता है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू प्रसाद अपने घर से हेरोईन लेकर बेचने के लिये सलेमपुर चौक जा रहा है।
ओपी इंचार्ज लक्षमी पटेल द्वारा सदर एसडीपीओ को जानकारी दी गयी। उसके बाद एसडीपीओ अजय कुमार के निर्देश पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी। टीम सलेमपुर चौक स्थित स्कूल के पास पहुंची, तो युवक भागने लगा। इस पर पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से दस पुडिया हेरोईन बरामद की गयी।
इस संबंध में दारोगा सुरेश तिवारी के बयान पर पप्पू प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में दारोगा सुरेश तिवारी, एएसआई अभय कुमार और चौकीदार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ शालिनी प्रभा थी।
बदमाशों ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के भाई को दिनदहाड़े मारी गोली