Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeNewsदस पुडिया हेरोईन के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

दस पुडिया हेरोईन के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

आरा: जिले के धोबहां ओपी की पुलिस ने दस पुडिया हेरोईन के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वह धोबहां ओपी क्षेत्र के ईजरी सलेमपुर गांव निवासी पप्पू प्रसाद है। उसके पास से जब्त हेरोईन की वजन पांच ग्राम बतायी जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में उसने पुडिया बना कर हेरोइन बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार वह सौ रुपये में एक पुडिया बेचता है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू प्रसाद अपने घर से हेरोईन लेकर बेचने के लिये सलेमपुर चौक जा रहा है।

Republic Day
Republic Day

ओपी इंचार्ज लक्षमी पटेल द्वारा सदर एसडीपीओ को जानकारी दी गयी। उसके बाद एसडीपीओ अजय कुमार के निर्देश पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी। टीम सलेमपुर चौक स्थित स्कूल के पास पहुंची, तो युवक भागने लगा। इस पर पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से दस पुडिया हेरोईन बरामद की गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस संबंध में दारोगा सुरेश तिवारी के बयान पर पप्पू प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में दारोगा सुरेश तिवारी, एएसआई अभय कुमार और चौकीदार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ शालिनी प्रभा थी।

बदमाशों ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के भाई को दिनदहाड़े मारी गोली

शाहपुर के बरिसवन में घर में घुसकर फायरिंग

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular