Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरालिखने से ही सीखता है व्यक्ति- डाॅ. राम जन्म मिश्र

लिखने से ही सीखता है व्यक्ति- डाॅ. राम जन्म मिश्र

संभावना स्कूल के प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ डाॅ. राम जन्म मिश्र ने कहा कि लिखने से ही व्यक्ति सीखता है।

Dr. Ram Janm Mishra: संभावना स्कूल के प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ डाॅ. राम जन्म मिश्र ने कहा कि लिखने से ही व्यक्ति सीखता है।

  • हाइलाइट : Dr. Ram Janm Mishra
    • कहा: मोबाइल के कारण कम हो रही लिखने और पढ़ने की आदत
    • संभावना स्कूल में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बोले कुलपति

आरा। स्थानीय ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज साहित्य (कविता, कहानी, लेखन व वाचन) के प्रशिक्षण सिविल में छात्र-छात्राओं के बीच डॉ. रामजन्म मिश्र (अध्यक्ष झारखंड राज्य भाषा साहित्य एकाडमी सह कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर और शहर के प्रख्यात कवि जनार्दन मिश्रा उपस्थित हुए।

BK

प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ डाॅ. राम जन्म मिश्र ने कहा कि लिखने से ही व्यक्ति सीखता है। मोबाइल के कारण लिखने और पढ़ने की जो आदतें कम हो रही है। उससे आगे चलकर बच्चों के पठन-पाठन में बड़ा नुकसान होगा। प्रशिक्षण शिविर में कवि जनार्दन मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं को कविता, कहानी, लेखन व वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का आज 16वां दिन है। 45 दिनों के बाद हम इस प्रशिक्षण शिविर से तैयार कलाकृतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य रूप से रजत जयंती समारोह में प्रस्तुत करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविंद ओझा ने किया। कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों को प्राचार्या द्वारा प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular