Ara Jagdev Nagar: जख्मी छात्र चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के रहने वाले सुनील कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शिखर यादव है। शिखर यादव बीए पार्ट वन का छात्र है। वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में किराए के मकान में रहता है।
- हाइलाइट्स: Ara Jagdev Nagar
- बीए प्रथम वर्ष के छात्र को पैर में लगी है गोली
- घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
आरा: नवादा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक छात्र को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारे जाने की घटना चिंताजनक है। शिखर यादव नामक बीए प्रथम वर्ष के छात्र को पैर में गोली लगी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। छात्र का दावा है कि एक साल पहले उसका दो मोहल्लों के लड़कों से झगड़ा हुआ था और उसी विवाद के चलते उस पर हमला किया गया। हालांकि, उसने किसी का नाम नहीं लिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का लग रहा है।
जानकारी के अनुसार, जख्मी छात्र चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के रहने वाले सुनील कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शिखर यादव है। शिखर यादव बीए पार्ट वन का छात्र है। वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में किराए के मकान में रहता है।
इधर, छात्र के अनुसार जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है जो पैर के आर-पार हो गई। गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही परिजन को भी इसकी जानकारी दी।
इधर, छात्र ने पूर्व के विवाद को लेकर बताया कि एक साल पहले दो मोहल्ले जगदेवनगर और कतीरा मोहल्ले के कुछ लड़कों से उसका झगड़ा हुआ था, उस वक्त फायरिंग भी हुई थी। शनिवार की सुबह जब वह जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर एक अपने घर से निकलकर बाहर समोसा खाने के लिए जा रहा था, तभी एक ही बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उसके पैर में गोली मार दी। छात्र द्वारा पहले के विवाद में गोली मारे जाने की आशंका जताई गई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन कुमार के अनुसार जिस कमरे में छात्र रहता है, उसी कमरे में एक्सीडेंटल फायरिंग में गोली लगी है। गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे खून को धो दिया गया है। घर के लोग दरवाजा लगाकर फरार हो गए हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।