Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबारिश में टपकते घर को ठीक कर रहा युवक, विद्युत करंट लगने...

बारिश में टपकते घर को ठीक कर रहा युवक, विद्युत करंट लगने से हालत बिगडी

Ara city-आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरो गांव में घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: Ara city आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरो गांव में आज गुरुवार की दोपहर विद्युत करंट लगने से एक किशोर की हालत बिगड गई। परिजनों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

छप्पड़ के घर में पानी टपकने पर तिरपाल डाल रहा था युवक

जानकारी के अनुसार उक्त किशोर आरा बहिरो गांव निवासी स्व. बहेरा पासवान का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है। विद्युत करंट से जख्मी अभिषेक के परिजन ने बताया कि आज सुबह तेज बारिश हो रही थी। तेज बारिश होने से छप्पड़ के घर में पानी टपकने लगा। बारिश के पानी से बचाव करने हेतु अभिषेक जब वह छप्पड़ पर तिरपाल डाल रहा था। उसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -

Most Popular