Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsगए थे नाटक देखने हो गई रियल लड़ाई, बाप-बेटा जख्मी

गए थे नाटक देखने हो गई रियल लड़ाई, बाप-बेटा जख्मी

Ahile : जख्मी बाप-बेटे का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

मो.वसीम खबरे आपकी Ahile आरा। भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले Ahile गांव में रविवार की देर शाम नाटक के दौरान उपजे विवाद को लेकर बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में अहिले गांव निवासी काशीनाथ सिंह एवं उनका पुत्र गौतम सिंह है।

नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में रविवार की देर शाम घटी घटना

पढ़े :- जादू-टोना के विवाद में डेढ़ लाख में सुपारी देकर करायी गयी तांत्रिक की हत्या

इधर, जख्मी काशीनाथ सिंह ने बताया कि रविदास जयंती को लेकर गांव में मूर्ति रखा गया था, जिसको लेकर रविवार को नाटक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि देर शाम जब वे अपने पुत्र गौतम सिंह नाटक देखने गए थे। उसी दौरान गांव के कुछ युवको द्वारा वहां भगाया जाने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद उक्त युवकों ने बाप- बेटी की जमकर पिटाई कर दी। वहीं दूसरी ओर जख्मी काशीनाथ सिंह के द्वारा दिए गए फर्द बयान में गांव के ही 7 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पढ़े :- रिश्ते का कत्लः भाई ही बन गया बहन की खुशियों का कातिल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular