Ahirpurwa Ara – मारपीट के दौरान एक पक्ष के सगे भाई समेत तीन जख्मी
टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा (Ahirpurwa Ara) सुर्य मंदिर के समीप दो बाइक की आपसी टक्कर के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। इसको लेकर दोनो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की भी सूचना है। हालांकि इसमें कोई हताहत नही हुआ। मारपीट में एक पक्ष के सगे भाई समेत तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। फायरिंग की पुष्टि पुलिस नही कर रही है।
जख्मियो का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
जानकारी के अनुसार Ahirpurwa Ara जख्मियो में जमुना यादव के पुत्र मंजू यादव, राजू यादव एवं उनका भतीजा ओमप्रकाश शामिल है। जख्मियो का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज !घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही। इधर, घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत
Ahirpurwa Ara – Two sides clashed in a bike collision, fighting and firing