Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबाइक ओवरटेक करने में सड़क पर गिरी नंदनी को ट्रक ने रौंदा,...

बाइक ओवरटेक करने में सड़क पर गिरी नंदनी को ट्रक ने रौंदा, दो जख्मी

Nandni accident Ara: सड़क हादसे में बाइक सवार भांजी की मौत, मामा समेत दो जख्मी

  • जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
  • टाउन थाना क्षेत्र का ही पुरवा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर घटी घटना

Bihar/Ara: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार भांजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे मृतका के मामा समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार (Nandni accident Ara) मृत किशोरी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व.चुन्नू प्रसाद की 15 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी है। जबकि जख्मियों में मृतका के मामा कोईलवर थाना क्षेत्र के गोवर्धन चक गांव निवासी मनोज कुमार एवं बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव निवासी लाल साहेब का 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। मनीष कुमार वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है।

इधर, मृत किशोरी के मामा मनोज कुमार ने बताया कि वह रविवार की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव अपनी बहन रिंकू देवी के घर त्योहार को लेकर कुछ सामान देने गए थे। तभी उनकी भांजी नंदनी कुमारी भी साथ चलने की जिद करने लगी। जिसके बाद वे अपनी भांजी को लेकर बाइक द्वारा वापस अपने गांव लौट रहे थे। जबकि दूसरे बाइक पर सवार मनीष कुमार बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव से वापस अपने घर बहिरो लौट रहा था।

उसी दौरान अहिरपुरवा मोड़ के समीप ओवरटेक करने में मनीष कुमार की बाइक उनके बाइक में टकरा गई। जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक सड़क पर गिरी नंदनी कुमारी को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत है। वही दोनों जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृत किशोरी अपने दो भाई व एक बहन में सबसे छोटी थी। वह अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी। मृत किशोरी के परिवार में मां रिंकू देवी व दो भाई बंटी कुमार एवं लकी कुमार है। मृत किशोरी के पिता चुन्नू प्रसाद की बीमारी के कारण 8 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। घटना के बाद मृत किशोरी के घर में कोहराम मच गया है। मृत किशोरी की मां रिंकू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular