आइसा, आरवाईए (aisa-Rya) ने मनाया राष्ट्रीय बरोजगार दिवस
मोदी सरकार छात्र-युवाओं के लिए बनी आफतः- आइसा
बिहार: आरा। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएसन (आइसा) और इंकालाबी नौजवान सभा (इनौस) aisa-Rya ने अपने देश्वयापी कार्यक्रम के तहत 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बरोजगार दिवस के रूप में मनाया। आरा शहर सहित जिले के विभिन्न जगहों पर छात्र – नौजवानों ने मशाल जुलूस निकाला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
छात्र-नौजवानों ने निकाला मशाल जुलूस
आरा में एक जुलूस रेलवे स्टेशन से निकला। जो रमना मैदान में समाप्त हुआ। इस जुलूस में युवा मांगे रोजगार नहीं तो दो हर महीने 10 हजार, पीएम मोदी रोजगार दो या इस्तीफा दो, बिहार बेरोजगारी में नंबर वन, नीतीश-मोदी जवाब दो, पिछले छह वर्षों में कितने लोगों को रोजगार मिला और कितनों की छंटनी हुई, नरेंद्र मोदी श्वेत पत्र जारी करो, रेलवे को बेचना बंद करो, सभी रिक्त पदों को अविलंब भरो अपने मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
जुलूस में (aisa-Rya) आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, इनौस जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, आइसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार, जिला सचिव रंजन कुमार, इनौस नेता धीरेंद्र कुमार, अमर कुमार, पंचानन्द पाठक, अभय कुशवाहा, इंसाफ मंच राज्य सचिव क्यामुंदीन अंसारी, माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता, गौतम यादव, अमरेंद्र कुमार, छात्र प्रधान (चांदी) सुशील कुमार, पंकज, भोला, मुकेश, अर्जुन, पवन, हरेंद्र जी, बबलू जी,अमन,अमर, ऋषिकेश, सनोज, कमलेश, सुमन,गोवर्धन कुमार, रौशन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। रिक्त पदों को अविलंब भरो अपने मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
भोजपुर Bhojpur में आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारियां जोरों पर
आरा में महिला मरीज के पेट से डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर निकाला 20 किलो का ट्यूमर