Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeशाहपुर नगर में युवक की पीटकर निर्मम हत्या

शाहपुर नगर में युवक की पीटकर निर्मम हत्या

Akash Yadav murder- शाहपुर मध्य विद्यालय के समीप युवक की पीटकर निर्मम हत्या

मृतक शाहपुर के वार्ड संख्या 8 निवासी कमलेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र आकाश यादव

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मध्य विद्यालय के समीप रविवार की मध्य रात एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दिया। मृतक शाहपुर के वार्ड संख्या 8 निवासी कमलेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र आकाश यादव बताया जा रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- बैंक डकैती और जेवर व्यवसायी से दस लाख के जेवर लूट में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मेन सड़क जाम कर दिया

Akash Yadav murder in Shahpur Nagar
हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मेन सड़क शाहपुर हाई स्कूल के समीप जाम कर दिया। आकाश यादव की हत्या की खबर से मृतक की माता व उसकी पत्नी दहाड़े मार कर रोते हुए सड़क पर छटपटाने लगी।

Akash Yadav murder ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविवार की देर रात अपने घर से बाहर निकला था। जिसके बाद उनसे घर वालो को इसकी सूचना मिली कि आकाश यादव की हत्या हो गई है। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दुरभाष के माध्यम से दिया। लेकिन तब तक हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मेन सड़क शाहपुर हाई स्कूल के समीप जाम कर दिया। आकाश यादव की हत्या की खबर से मृतक की माता व उसकी पत्नी दहाड़े मार कर रोते हुए सड़क पर छटपटाने लगी। स्थानीय पुलिस थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या से सम्बंध में छानबीन में जुट गई है।

पढ़ें- एक ऐसा थाना जहाँ अपनी कुर्सी पर नही बैठते थानेदार

पढ़ें- अस्पताल आते-आते वीभत्स कैसे हो गया शव? एसपी के आदेश पर पुलिस तफ्तीश शुरू

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular