Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में गैस सिलेंडर फटने से एक मासूम बच्ची की मौत

भोजपुर में गैस सिलेंडर फटने से एक मासूम बच्ची की मौत

Akhtarpur Barkagaon – cylinder explosion गजराजगंज ओपी अंतर्गत अख्तियारपुर बड़कागांव गांव में बुधवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने के क्रम में उसके पिता बुरी तरह से झुलस गए।

  • हाइलाइट :-
    • अख्तियारपुर बड़कागांव में बुधवार की सुबह घटी घटना
    • मृत बच्ची आठ माह की सोनाक्षी दीपक प्रसाद की पुत्री थी

Akhtarpur Barkagaon – cylinder explosion आरा/गजराजगंज: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत अख्तियारपुर बड़कागांव गांव में बुधवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने के क्रम में उसके पिता बुरी तरह से झुलस गए।घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी प्रभारी हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।

मृत बच्ची आठ माह की सोनाक्षी कुमारी गजराजगंज ओपी अंतर्गत अख्तियारपुर बड़कागांव गांव निवासी दीपक प्रसाद की पुत्री थी। झूलसे पिता का इलाज गांव के ही निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, मृत बच्ची के पिता दीपक प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह घर के आंगन में वो अपनी बच्ची के पास बैठे हुए थे। उनकी बच्ची सो रही थी। जबकि, पत्नी रुकमीणा देवी खाना बना रही थी। इस दौरान रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव होने लगा और अचानक आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया।

जिससे उनकी बच्ची बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपनी बच्ची बचाने के क्रम में वे भी मामूली रूप से झुलस गए। घर में रखा सामान भी जल गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी हरी प्रसाद वहां पहुंच गए।

बता दें कि मृत बच्ची अपने एक भाई व एक बहन में छोटी थी एवं अपने मां-बाप की लाडली थी। मृत बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं। इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां रुकमीणा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular