Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsधारदार हथियार से अधेड़ को मार किया लहूलुहान

धारदार हथियार से अधेड़ को मार किया लहूलुहान

Akodha – जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

Akodha-चौरी थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में शुक्रवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में शुक्रवार की सुबह मवेशी के प्रवेश कर खेत चरने के विवाद को लेकर एक अधेड़ पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया। जिससे वह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ अकोढ़ा गांव निवासी 45 वर्षीय गौरी शंकर है। इधर जख्मी गौरी शंकर ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति का मवेशी दो रोज से उनके खेत में प्रवेश कर खेत लगे सब्जियों को खा जा रहा था। शुक्रवार की सुबह भी उक्त व्यक्ति का मवेशी खेत में लगे सब्जी के पौधे को खा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारकर अधेड़ को घायल कर दिया।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular