Monday, March 3, 2025
No menu items!
Homeकरियरजॉब्समाइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंटर्नशिप के लिए चयनित किये गये भोजपुर के अमियांशु

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंटर्नशिप के लिए चयनित किये गये भोजपुर के अमियांशु

Amianshu selected Microsoft company: आरा, सकलडीहा व बक्सर जैसे छोटे जगहों से पढ़ाई करते हुए आईआईटी में प्रवेश लिया था

Bihar/Ara/Bihiya:विश्व की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप के लिए बिहिया स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार के पुत्र अमियांशु का चयन () किया गया है जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।

आईआईटी बीएचयू के छात्र अमियांशु ने 70 हजार इंजिनियरिंग के छात्रों के बीच कठिन परीक्षाओं से गुजरते हुए इंटर्नशिप क्रैक (Amianshu selected Microsoft company) किया है। अब वे एक मई 2023 से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भारतीय मुख्यालय एसडीई हैदराबाद में इंटर्नशिप प्रारंभ करेंगे। इंटर्नशिप के दौरान वे कंपनी की कार्य संस्कृति और नई अत्याधुनिक तकनीक को सीखेंगे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

अमियांशु के पिता अखिलेश कुमार ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से हीं काफी मेधावी रहा है। बताया कि आरा, सकलडीहा व बक्सर जैसे छोटे जगहों से पढ़ाई करते हुए उसमें आईआईटी में प्रवेश लिया था। अमियांशु की छोटी बहन भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular