Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारBihiya - तेज रफ्तार के कहर ने एक साथ दो घरों की...

Bihiya – तेज रफ्तार के कहर ने एक साथ दो घरों की छीन ली खुशियां

Amrai Nawada accident - पटना-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में जख्मी दूसरे युवक की भी मौत हो गई।

Amrai Nawada accident – पटना-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में जख्मी दूसरे युवक की भी मौत हो गई। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उसने आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

  • हाइलाइट : Amrai Nawada accident
    • बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के समीप मंगलवार की शाम हुआ था हादसा
    • आरा सदर अस्पताल में मंगलवार की रात इलाज के दौरान युवक की गयी जान
    • तेज रफ्तार बस ने समोसा खाने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को मारा था धक्का
    • हादसे के बाद जमकर मचा था बवाल, गुस्साई भीड़ ने फूंक डाली थी मिनी बस

Amrai Nawada accident आरा/बिहिया: पटना-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में जख्मी दूसरे युवक की भी मौत हो गई। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उसने आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृत युवक बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी शंभू शरण सिंह का 27 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार सिंह उर्फ टाइगर था। वह विशाखापट्टनम में जॉब करता था और हाल में गांव आया था। हादसे में उसके दोस्त उसी गांव के निवासी राज नारायण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। रितेश कुमार सिंह उर्फ टाइगर की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाने के अधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

बता दें कि अमराई नवादा गांव निवासी सन्नी कुमार अपने बड़े भाई गौतम कुमार और दोस्त रितेश कुमार सिंह उर्फ टाइगर के साथ मंगलवार की शाम अपनी मौसी के घर बच्चे के जन्मोत्सव में गया था। वहां से तीनों समोसा खाने गांव के नजदीक फोरलेन पर स्थित एक होटल पर जा रहे थे।‌ तभी पीछे से आ रही एक मिनी बस ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी थी। सन्नी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके भाई गौतम कुमार और दोस्त रितेश सिंह उर्फ टाइगर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा था‌। देर रात रितेश सिंह उर्फ टाइगर की भी मौत हो गई। गौतम का इलाज अभी चल रहा है। हादसे के बाद जमकर बवाल मचा था। गुस्साई भीड़ ने धक्का मारने वाली बस को भी फूंक दिया था। ‌पिता इलाज कराने गये थे छपरा, हादसे ने छीन लिया घर का चिराग तेज रफ्तार के कहर ने एक साथ दो घरों की खुशियां छीन ली। एक के घर का तो चिराग ही बुझ गया। दोनों घरों में कोहराम मचा है।

इधर, एक साथ दो युवकों की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो उठा है। शारदीय नवरात्र शुरू होने से दो रोज पहले इस हादसे से गांव में सन्नाटा पसर गया है। बताया जा रहा है कि रितेश कुमार सिंह उर्फ टाइगर अपने दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। बड़े भाई की मौत के बाद वह घर का इकलौता चिराग बच गया था। उसके पिता आंख का इलाज कराने छपरा गये थे। इस बीच हादसे ने उनके घर के चिराग को ही छीन लिया।

बताया जा रहा है कि रितेश कुमार सिंह उर्फ टाइगर के परिवार में मां देवांती देवी और बहन आकांक्षा सिंह है। उसके बड़े भाई की पूर्व में ही बीमारी के कारण मौत हो गई थी। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां और बहन सहित परिवार के सभी सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रितेश कुमार सिंह उर्फ टाइगर काफी मिलनसार युवक था। दोस्ती के चक्कर में वह शाम में घर से निकला था। तभी हादसे का शिकार हो गया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular