Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतआरा बार एसोसिएशन चुनाव: राकेश मिश्रा अध्यक्ष व् जयंत सिंह बने महासचिव

आरा बार एसोसिएशन चुनाव: राकेश मिश्रा अध्यक्ष व् जयंत सिंह बने महासचिव

Ara bar association election:शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

चुनाव में 78.83 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिये चल रही गिनती, देर रात तक रिजल्ट की उम्मीद

खबरे आपकी आरा: बार एसोसिएशन आरा का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राकेश कुमार मिश्रा एसोसिएशन के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं। वहीं महासचिव पद पर जयंत कुमार सिंह ने कब्जा जमाया है। अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा ने 47 वोटों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उनहें 472 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सरदार वीरेंद्र सिंह को 425 मत हासिल हुआ।

इस बार अध्यक्ष पद के लिये भाग्य आजमा रहे पूर्व सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह को 209 वोट मिले हैं। वहीं कुल 302 मत हासिल कर अधिवक्ता जयंत कुमार सिंह ने महासचिव की कुर्सी हथिया ली। दूसरे स्थान पर रहे त्रिलोकीनाथ सिंह रहे, जिन्हें कुल 231 वोट हासिल हुआ।

Ara bar association election

Ara bar association election:ऑडिटॉर के पद के लिये चुने गये अमृत आनंद, ट्रेजर बने मनोरंजन

वहीॆ ट्रेजर पद के लिए मनोरंजन सिंह और ऑडिटॉर पद के लिये अमृत आनंद निर्वाचित किये गये हैं। उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिये गिनती चल रही है। इससे पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच चुनाव संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से शुरू मतदान शाम तीन बजे तक चला। कुल 78.83 फीसदी अधिवक्ता मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया।
इसे लेकर छह बूथ बनाये गये थे।

मतदान को लेकर सुबह से ही बार एसोसिएशन के कैंपस में गहमागहमी बनी रही। अधिवक्तागण सुबह से ही लाइन में वोट देते देखे गये। निर्वाची पदाधिकारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव पूरा हुआ। कुल 2050 मतदाता थे। उसमें 1616 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया है। अध्यक्ष पद के लिये राकेश कुमार मिश्रा और महासचिव पद के लिये जयंत कुमार सिंह निर्वाचित किये गये हैं। अन्य पदों की गिनती चल रही है।

मतदान और काउंटिंग की ड्रोन कैमरे से कराई गयी वीडियोग्राफी

आरा बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये थे। काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे। मतदान और गिनती की वीडियोग्राफी भी कराई गयी। ड्रोन कैमरे की मदद से हुई वीडियोग्राफी शांतिपूर्ण मतदान में निर्वाची पदाधिकारी शिवकांत मिश्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी राणा सिंह, सियाराम सिंह, कामेश्वर सिंह, जिला बार एसोसिएशन के तदार्थ समिति के अध्यक्ष नागेश्वर दुबे और महासचिव विजय चंद्र पाठक सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular