कुल दस विधुत शक्ति उपकेन्द्र सहित असनी एवं अनाइठ फीडर से विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
आरा : Ara Bijli जर्जर तार बदलने का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है ऐसे में लोगों को बिजली संकट झेलना होगा। हालांकि शटडाउन की सूचना उपभोक्ताओं को पहले दी जा रही है। कल छः घण्टे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
भाजपा का सक्रिय सदस्य हूं मौका मिला तो सेवा से प्रतिनिधि का उदाहरण सेट करूंगा- विनोद तिवारी
बताया जाता है कि (Ara Bijli) आरा ग्रीड से संदेश और आरा ग्रीड से गीधा 33 KV मेन लाइन के जर्जर तारो को बदलने और कारीसाथ मेन लाईन में केबुल बदलने हेतु
09.09.2020 (बुधवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निम्न विधुत शक्ति उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, गीधा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बड़हरा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सरैंया
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, भकुरा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, संदेश
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, अखगाँव
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, अजीमाबाद
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कारीसाथ
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धमार एवं
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धोबीघटवा
से निर्गत 11 KV असनी एवं अनाईट फीडर से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
FACEBOOK-आरा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चला अभियान, दर्जनों भट्ठियों को भी पुलिस ने तोड़ा
शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी