Ara Jewelery Shop Robbery-लुटेरों की धरपकड़ को लेकर एसपी ने नौ सदस्यों की विशेष टीम बनायी
हिरासत में लिये संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर लुटेरों तक पहुंचने में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम लुटेरों की तलाश में कर रही छापेमारी
खबरे आपकी आरा शहर के गोपाली चौक स्थित दो ज्वेलरी शॉप से सोना और चांदी लुटने वाले अपराधियों की तलाश तेज हो गयी है। इसे लेकर एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नौ सदस्यों वाली विशेष टीम गठित की गयी है। लुटेरों की तलाश में जुटी टीम सोमवार की पूरी रात छापेमारी करती रही। इस दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन तीनों के जरिये लुटेरों तक पहुंचने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज से भी लुटेरों की पहचान की जा रही है। सर्विलांस सहित तकनीकी मदद भी ली जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में अहम क्लू मिला है। पुलिस मामले के उद्भेदन के करीब पहुंच गयी है। पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त
Ara Jewelery Shop Robbery-बता दें कि सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे गोपाली चौक के समीप दो ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल अपराधियों द्वारा करीब दस लाख से अधिक के सोना-चांदी के जवर और लगभग 90 हजार नगदी लूट ली गयी थी। लूट की वारदात को काफी गंभीरता से लेते हुये एसपी ने स्पेशल टीम गठित की है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि लुटेरों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।इसके लिये नौ सदस्यों की टीम बनायी गयी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। दो-चार संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।
पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत
Ara Jewelery Shop Robbery-पगड़ी बांधे व गमछा लटकाये ठेठ अंदाज में पहुंचे अपराधी, झोला में ले गये जेवर
आरा। गोपाली चौक के पास सरेशाम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने वाले अपराधियों में तनिक भी खौफ नहीं था।अपराधी बिना चेहरे ढंके दुकाने में घुंसे और लूटपाट कर चलते बने। गमछा लटकाये और पगड़ी बांधे ठेठ अंदाज में अपराधी झोले में जेवरात लेकर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे बिल्कुल साफ दिख रहे थे। उसमें एक सर पर पगड़ी (मुरेठा) बांधे था, तो दूसरा गर्दन में गमछा लटका रहा था। सभी शर्ट-पैंट पहने थे और हम उम्र लग रहे थे। एक का चेहरा बंधा था, जबकि अन्य बेधड़क घूम रहे थे। मानों उनको पहचाने जाने का तनिक भी डर नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में सात अपराधी दिख रहे हैं। उसमें कुछ पहले से दुकान में थे, तो तीन-चार बाद में घुंसते दिख रहे हैं। इस दौरान दुकान का गेट भी बंद कर दिया जाता है। कुछ देर के बाद सभी झोले में लेकर फरार हो जाते हैं।
पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया