ARA FLOOD: आरा मझौंवा हवाई अड्डा के समीप रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
- हाइलाइट : ARA FLOOD
- एक दोस्त को बचाने के चक्कर में चली गई तीनो की जान
- परिजनों ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में किया हंगामा
- पुलिस ने तीनो शवों का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव स्थित हवाई अड्डा पर रविवार की सुबह घटी घटना
आरा: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा के समीप रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। एक दोस्त को बचाने के चक्कर में तीनों की जान चली गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस को कॉल करने के एक घंटे बाद पहुंचाने के कारण परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। परिजनों ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर हंगामा किया।
सूचना पाकर प्रभारी सदर एसडीओ विकास कुमार, एएसपी परिचय कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय सदर अस्पताल पहुंचे और मृत छात्रों के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली तथा लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। इसके पश्चात पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतकों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव निवासी वासुकी नाथ पांडेय का 17 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी अरविंद शुक्ला का 16 वर्षीय पुत्र अतुल शुक्ला एवं गंगहर गांव निवासी समरेंद्र कुमार सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह शामिल है। वह तीनों दोस्त थे।
वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के देवनगर मझौंवा मुहल्ले में रहते थे। इसमें अतुल शुक्ला एवं शुभम सिंह इंटरमीडिएट एवं अंकुश कुमार पांडेय नौंवी कक्षा का छात्र था। ग्रामीणों के एक घंटे तक अथक प्रयास के बाद शव को बाढ़ के पानी से निकाल गया। उधर, घटना के बाद परिजन द्वारा तीनो शवों को अपनी संतुष्टि को लेकर आरा सदर अस्पताल लाया गया।