Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यमास्टर ट्रैफिक प्लान का दिखने लगा असर: जाम से मिली निजात

मास्टर ट्रैफिक प्लान का दिखने लगा असर: जाम से मिली निजात

Ara master traffic plan का असर: जाम से मिली निजात, तो बदला-बदला दिखा शहर

वन-वे और नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने मे जुटी रही पुलिस

Republic Day
Republic Day

अवैध कब्जा हटा, तो शहर की सिकुडी सडके दिखने लगी चौड़ी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी बोले: पब्लिक का भी मिल रहा सहयोग, आने वाले दिन में नहीं रहेगी समस्या

खबरे आपकी आरा शहर में मास्टर ट्रैफिक प्लान का असर दिखने लगा है। बुधवार को शहर का नजारा बदला-बदला दिखा। जाम का झाम और न वाहनों का शोर। हर मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी देखने को मिली। इससे लोगों में काफी सुकून दिखा। अवैध कब्जा हटने से सड़कें भी साफ और चौड़ी दिख रही थी। शहर का अतिव्यस्तम शीशमहल चौक तो सुबह में फोरलेन का अहसास दिला रही थी।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

इधर, पुलिस भी पूरे दिन वन-वे और नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने में जुटी रही। एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से ही पुलिस सड़क पर उतर गयी थी। वन-वे और नो इंट्री को सुचारू बनाने को लेकर कड़ी धूप में भी जवान डटे रहे। इस दौरान अफसर और जवान नियमों का हवाला देकर लोगों को अपनी लेन में भेज रहे थे। परीक्षा देने आये छात्रों के साथ अन्य वाहन को भी नहीं बख्शा जा रहा था। इस दौरान लोग भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते देखे गये। बता दें कि करीब एक माह की तैयारी के बाद मंगलवार को शहर में मास्टर ट्रैफिक प्लान लागू की गयी थी। एसपी विनय तिवारी ने कहा कि ट्रैफिक दुरुस्त करने में पब्लिक का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह पब्लिक का सहयोग मिलता रहा, तो आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह दूर हो जायेगी। पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

तीसरे दिन भी चलता रहा सड़क से अवैध कब्जा हटाने का काम

Ara master traffic plan – सड़क से अवैध कब्जा हटाने का काम तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। शीशमहल चौक के समीप डीएसपी हेड क्वार्टर पूरे लाव लश्कर के साथ मौजूद रहे। इस दौरान फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाया गया। इससे दौरान अतिक्रमण से संकीर्ण सड़कें चौड़ी दिखने लगी। हालांकि पुलिस के हटने के बाद कुछ दुकानदारों द्वारा फिर से दुकानें लगाने की कोशिश की गयी। लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। बता दें कि सड़क से कब्जा हटाने के लिये नगर निगम के जरिये दुकानदारों को नोटिस दी गयी थी। उसके बाद पुलिस द्वारा माइकिंग भी करायी गयी। उसके बावजूद सड़क से कब्जा नहीं हटाया गया, तो सोमवार से कब्जा हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर सदर एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की तैनाती भी की गयी है। 

Ara master traffic plan
आरा मास्टर ट्रैफिक प्लान का दिखने लगा असर: रोड जाम से मिली निजात

शीशमहल चौक से गांगी पुल तक हटाया गया अतिक्रमण

Ara master traffic plan-आरा शहर के शीशमहल चौक, सब्जी गोला, मीरगंज से गांगी पुल तक बुधवार की दोपहर पुलिस ने सड़क के दोनों और फुटपाथ पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों को भी हटाया गया। देखते ही देखते अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़के चौड़े दिखने लगी। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारी अपने सामानों को देकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखे। बता दे सब्जी गोला रोड में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू है। इसके तहत गांगी की ओर से आने वाली वाहन सब्जी गोला होकर सिडींगेट की तरफ जाते हैं। वही सिंडीगेट से आने वाले वाहन बांसटाल, मीरगंज होकर गांगी की ओर जाते हैं।

पकड़ी-कतीरा, नवादा चौक से बड़ी मठिया सहित अन्य रोड पर लेन ड्राइविंग

Ara master traffic plan-आरा शहर में वनवे और नो इंट्री के लागू होने बाद कुछ सड़कों पर लेन ड्राइविंग शुरू की जा रही है। नवादा चौक से बड़ी मठिया और पकड़ी से कतीरा तक लेन ड्राइविंग रहेगी। वहीं गोपाली चौक से शीशमहल चौक तक भी वाहन बांये लेन से दोनों तरफ आ-जा सकेंगे। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गुरुवार से लेन ड्राइविंग शुरू की जायेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। गुरुवार से ट्रॉली और रस्सी लगाकर लेन ड्राइविंग शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि फेज वाइज लेन ड्राइविंग शुरू की जायेगी। फिलहाल धोबीघटवा मोड़ से कतीरा, चंदवा मोड़ से पकड़ी चौक और पकड़ी चौक से ट्रैफिक थाना होते पुरानी पुलिस रोड तक जाने वाली सड़क फ्री हैं। अगले चरण में भी इन सड़कों पर लेन ड्राइविंग लागू की जायेगी।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular