Ara Mayor Indu Devi: महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर- 2 में जायजा लेने पहुंची महापौर
Bihar/Ara:आरा महापौर इंदु देवी ने शहर के वार्ड नंबर-2 में पार्षद प्रतिनिधि राहुल सिंह विराट के साथ विकास व सौंदर्यीकरण हेतु निरीक्षण किया, जिसमें वार्ड में शौचालय बनाने, खराब पड़े चापाकल व टुटे नल की मरम्मती करने, सड़क व नाला निर्माण व मरम्मत और साफ-सफाई हेतु संसाधन उपलब्ध कराने का शीघ्र निर्देश दिया। साथ ही रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्था की जानकारी लीं।
इस मौके पर मेयर इंदु देवी (Ara Mayor Indu Devi) ने कहा की सभी वार्ड का विकास व सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता है। जनता जिस प्रकार पुर्व के दिनों में त्रस्त थीं, लोग मुलभुत सुविधा से वंचित थें। ऐसे में हम पर विश्वास कर जिताया। मैं आरा नगर में जहां आवश्यक होगा वहां शौचालय, पार्क, नल जल के साथ शहर के सौंदर्यकरण पर काम करूगीं। बहुत सारे लोगों के पास आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड, राशन कार्ड पेंशन आदि पर व्यापक रूप से काम होगा।
वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल सिंह विराट ने कहा की वार्ड में नाला व स्लैब निर्माण का भी अत्यंत आवश्यकता हैं। नाला नहीं रहने के कारण झल जमाव का गंभीर समस्या हैं सैकड़ो परिवार को बहुत परेशानी झेलना पड़ता हैं, साथ ही नल जल योजना भी धरातल पर नहीं हैं। सैकड़ो परिवार पेयजल से वंचित हैं और वार्ड के सफाई हेतु संसाधन का भी बहुत अभाव हैं, जिससे सफाई व्यवस्था सुचारू ठंग से नहीं निष्पादित हो रहा हैं। मेयर इंदू देवी के साथ मिलकर हमलोग विकास व सौंदर्यीकरण के गति को बढ़ाएगे।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, शालू चौरसिया, शुभभ कुमार, विकास पासवान, विनोद कुमार, राहुल सिंह विराट, गणेश पासवान, मनु शाह, मुना यादव, बोल बम यादव, आर्यन सिंह, रविन्द्र पासवान, जीतू पासवान, मोहित यादव, सोनू पासवान, राम परवेज पासवान, सुरेश पासवान, छोटन पासवान, रामदेव पासवान, भोला सिंह, मल्लू यादव सहित वार्ड के सम्मानित जनता उपस्थित थें।