Ara Mill Road दोनों घायल सगे भाई, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड में बुधवार की शाम घटी घटना
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड (Ara Mill Road) में बुधवार की शाम महज 5 रुपये जलेबी को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दुकानदार समेत दों को चाकू मार दिया। इससे दोनों जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार घायल नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी अरविंद साह एवं संतोष साह है। दोनों रिश्ते में सगे भाई है।
Ara Mill Road – Knife stabbed shopkeeper carrying Jalebi for Rs 5
Ara Mill Road जख्मी दुकानदार अरविंद साह ने बताया कि वह लगभग 10 वर्षों से मिल रोड में जलेबी का दुकान लगाता है। आज शाम जब वह अपना दुकान चला रहा था। उसी बीच एक युवक उसकी दुकान पर आ गया। इसके बाद उसने 5 की जलेबी मांगी।जब जख्मी दुकानदार ने पैसा मांगा। तो वह पैसे देने से इंकार करने लगा। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद युवक ने दुकानदार को चाकू मार दी। बीच-बचाव करने गये उसके भाई को भी चाकू लग गया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना के बाद आरोपित युवक मौके से भाग निकला। इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ