आरा सदर एसडीपीओ ने बैठक में थानेदारों को दिये कई तरह के निर्देश
आरा (ARA) सदर के नये एसडीपीओ (SDPO) पंकज कुमार रावत ने शनिवार को अनुमंडल के थानेदारों के साथ बैठक की। इसमें क्राइम कंट्रोल, विधि-व्यवस्था और चुनाव को लेकर गाइडलाईन जारी किया। इस दौरान केस डिस्पोजल की समीक्षा की और कई तरह के निर्देश भी दिया।
आरा (ARA) सदर के नये एसडीपीओ (SDPO) पंकज कुमार रावत ने थानेदारों को लंबित कांड, एनबीडब्लू व वारंट का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाये, नियमित वाहन चेकिंग व पेट्रोलिंग सुनिश्चित किया जाये।
चुनाव को लेकर थानेदारों से दागियों के खिलाफ सीसीए का मांगा प्रस्ताव
हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या
चुनाव को लेकर एसडीपीओ (SDPO) पंकज कुमार रावत ने थानेदारों से अपने-अपने क्षेत्र के दागियों के खिलाफ प्रस्ताव भी मांगा। साथ ही 107 की लिस्ट की भी मांग की। उन्होंने सभी पुलिस अफसरों को बूथों का भौतिक सत्यापन करने करने का निर्देश दिया।
एसडीपीओ (SDPO) पंकज कुमार रावत ने कहा कि बूथों पर बुनियादी सुविधाओं के बारे में पता लगाएं। बैठक में आरा सदर अनुमंडल के सभी थानेदार उपस्थित थे।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान