Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी व देसी शराब के साथ तीन...

आरा में अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी व देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

आरा। ARA जीआरपी व टाउन थाना ARA की पुलिस ने शुक्रवार को अंग्रजी व देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक को ट्रेन जबकि दो को शहर के अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया।

जीआरपी ने ट्रेन से शराब लेकर आ रहे धंधेबाज को दबोचा

BK

वेब लिंक के माध्यम से मीठापुर एवं आर ब्लाॅक को जोङने वाली उपरिगामी पुल का हुआ शिलान्यास

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

ARA जीआरपी ने सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लेकर आ रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह ट्रेन से उतर कर भागने का प्रयास कर रहा था। तभी उसे पकड़ लिया गया।

उसके पास से 51पीस बियर और तीन बोतल शराब बरामद की गयी। पकड़ा गया धंधेबाज पटना खगौल थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार का रहने वाला इंद्रजीत श्रीवास्तव है।

नगर थाना की पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब के साथ दो को पकड़ा

वहीं टाउन थाना ARA की पुलिस ने अंबेडकर कॉलोनी से  80 लीटर देसी शराब के साथ राजकुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं बिंदटोली से भरत बिंद को शराब के साथ पकड़ा गया है

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

योगदान करने के बाद बोले भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय

एसपी ने ARA आरा जिले के सभी बड़े शराब माफियों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular