Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़भविष्य को सफल बनाने का पहला एवं अहम पढ़ाव है बोर्ड परीक्षा-डाॅ.अर्चना

भविष्य को सफल बनाने का पहला एवं अहम पढ़ाव है बोर्ड परीक्षा-डाॅ.अर्चना

Ara_School:विद्यालय की प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को सफल बनाने का पहला एवं अहम पढ़ाव है। यहीं से तय होता है कि भविष्य में हमें क्या करना है या बनना है।

  • हाइलाइट :-
    • परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त तथा एकाग्र रहें-डाॅ.द्विजेन्द्व
    • छात्र-छात्राओं का कांउसिलिंग-सह-फेयरवेल का आयोजन

Ara_School: खबरे आपकी आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शान्ति स्मृति” सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में सोमवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा-24 में शामिल होने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कांउसिलिंग-सह-फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को सफल बनाने का पहला एवं अहम पढ़ाव है। यहीं से तय होता है कि भविष्य में हमें क्या करना है या बनना है।

jhuniya
Abhay
diwali

उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रति वर्ष सम्भावना विद्यालय के 40 से 50 बच्चे बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी विद्यालय की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होकर इस पढ़ाव को सफलतापूर्वक पार करेंगे तथा विद्यालय के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई अहम् सुझाव दिये तथा सभी परीक्षार्थियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

Ara_School: अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् सह विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने बोर्ड परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समय प्रबन्धन के साथ पाठयक्रम के अनसार पढ़ाई करने की सलाह दिया। कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने में अब बहुत ही कम समय रह गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तकों से सभी विषयों में रिमीजन करना चाहिए।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को सीबीएसई द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र को हल करके लिखने का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि बच्चों को प्रश्न का उत्तर याद रहने के बावजूद भी समय कम रहने के कारण उत्तर नहीं लिख पाते हैं। इससे बचने के लिए लिखने का अभ्यास जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त तथा एकाग्र रहने के लिए सुबह में टहलने तथा योग करने की भी सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय के परीक्षा-प्रभारी राजेश रमण ने सभी परीक्षार्थियों को सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देशों को विस्तार से समझाया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप-प्रचार्य ऋषिकेष ओझा ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान अनुशासन में रहने की नसीहत दी। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द ओझा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्राचार्या तथा निदेशक द्वारा सभी बोर्ड पीरक्षार्थियों को उपहार प्रदान कर विदाई दिया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्रा, उनके अभिभावक तथा सभी शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!