Area Domination: भयमुक्त, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का अहसास एवं जनता के बीच पुलिस प्रशासन का विश्वास जगाने का काम किया गया।
- हाइलाइट :- Area Domination
- गौरा बाजार में माइकिंग से जागरूकता अभियान चलाया गया
- गोविंदपुर के लोगों से निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गई
आरा/शाहपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, डीसीएलआर, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आदि द्वारा गुरुवार को बहोरनपुर ओपी अंतर्गत भोजपुर बलिया इंटर स्टेट बॉर्डर के शिवपुर घाट एरिया का भ्रमण किया गया तथा एरिया डोमिनेशन किया गया।
साथ ही गौरा बाजार में माइकिंग से जागरूकता अभियान चलाया गया तथा मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई। शाहपुर विधानसभा के गोविंदपुर मतदान केंद्र, जहां पिछली बार चुनाव में बहिष्कार किया गया था, का निरीक्षण किया गया तथा लोगों से निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गई।
भयमुक्त, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का अहसास एवं जनता के बीच पुलिस प्रशासन का विश्वास जगाने का काम किया गया। चुनाव में शांति भंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। असामाजिक तत्वों व गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।