Asha Devi गुरुवार को अपनी नामजदकी का दाखिल करेंगी पर्चा
आरा। भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है। पूर्व विधायक आशा देवी (Asha Devi) निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया को दी है। आशा देवी ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। जनता की मांग पर ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। किसी पार्टी में जाने की बजाय निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बड़हरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने (Asha Devi) अपने कार्यकाल से लेकर विधायक के कार्यकाल के दौरान किए गए अनगिनत विकास कार्यों का हवाला भी दिया। भाजपा ने नारी शक्ति को अपमानित किया है। इसकी मैं घोर निंदा करती हूं। मैं पिछले 15 सालों से एनडीए का दामन थामी रही। बावजूद इसके भी भाजपा मुझे टिकट नहीं देकर बल्कि जो पलटू मार है। उन्हें टिकट दे दिया गया । इसलिए मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान की हूं और में 8 तारीख को नामांकन करुंगी।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ