Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार को पूरे भोजपुर जिले में 7 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
- हाइलाइट: Assembly Elections 2025
- संदेश,आरा,जगदीशपुर,शाहपुर से प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
आरा। आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार को पूरे भोजपुर जिले में 7 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान 192-संदेश विधानसभा क्षेत्र से मनमोहन सिंह (राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी, सत्य) ने नामांकन दाखिल किया।
वही 194-आरा विधानसभा क्षेत्र से राजकिशोर शर्मा (जनतन्त्र अवाज पार्टी ), क्यामुद्दीन अंसारी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने (माक्र्त्तसिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन, ने नामांकन दाखिल किया।
वही 197-जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र से राजेन्द्र कुमार पाठक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया। उधर, 198-शाहपुर विधान सभा क्षेत्र से संजय चतुर्वेदी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया। 14 अक्टूबर 2025 तक कुल 7 (सात) उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया।



