Assembly elections – राहुल जीते तो बनेंगे तीसरी पीढ़ी के दो बार जीतने वाले विधायक
मुन्नी देवी विधायक बनी तो होंगी तीसरी जीत करने वाली महिला प्रतिनिधि
शोभा की जीत से शाहपुर मे निर्दलीय महिला का खुलेगा खाता
Assembly elections शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में इस बार चुनावी ऊंट चाहे जिस ओर बैठे इतिहास अवश्य बनेगा। राहुल तिवारी, मुनी देवी, शोभा देवी या फिर अन्य 20 प्रत्याशियों में से कोई भी जीते इतिहास बनना तय है। महागठबंधन से राजद के राहुल तिवारी ने जीत दर्ज की, तो उनका परिवार तीन पीढ़ी द्वारा दो-दो बार चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करने वाला सियासी परिवार बन जायेगा। इनसे पूर्व इनके स्वतंत्रता सेनानी दादा सह महान समाजवादी नेता पंडित रामानंद तिवारी चार बार, जबकि पिता शिवानंद तिवारी दो बार शाहपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे।
Assembly elections Shahpur will create new history this time
वहीं भाजपा की प्रत्याशी मुन्नी देवी को चुनाव में जीत मिलती है तो Assembly elections शाहपुर वह तीन बार जितने वाली पहली महिला विधायक बन जायेंगी। मुनी देवी ने राहुल तिवारी पर जीत दर्ज की तो पिता और पुत्र दोनों को चुनावी समर में शिकस्त देने वाली नेत्री बनेंगी। इधर, शोभा देवी चुनाव जीतती है तो पहली निर्दलीय महिला विधायक होंगी। जबकि राहुल तिवारी जीते और उनकी निकटतम प्रत्याशी यदि शोभा देवी होती है तो पति और पत्नी दोनों को हराने वाले नेता होंगे। वही यदि भाजपा नेत्री मुनी देवी चुनाव जीतती है और उनकी निकटतम प्रत्याशी शोभा देवी होती है या फिर शोभा देवी अपनी देवरानी मुनी देवी को हरा देती है तो भी क्षेत्र में देवरानी और जेठानी के बीच मुकाबला का पहला इतिहास बनेगा।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया