Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsश्रीमती तेतरा देवी उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक की सड़क हादसे में...

श्रीमती तेतरा देवी उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

Tetra Devi School Teacher : पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

Tetra Devi School Teacher हसन बाजार ओपी क्षेत्र के बैसाडीह-सहजैनी रोड पर मंगरू के टोला गांव के समीप घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: बैसाडीह-सहजैनी मार्ग पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसनबाजार ओपी अंतर्गत मंगरु टोला गांव के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर ने रोहतास निवासी एक सहायक शिक्षक को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के चौरासी मठिया गांव निवासी राधाकृष्ण गिरी के 52 वर्षीय पुत्र राम अवतार गिरी है। वह तरारी प्रखंड के रन्नी डूंमरिया गांव स्थित श्रीमती तेतरा देवी टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Tetra Devi School Teacher

ट्रैक्टर की चपेट में आने से रोहतास निवासी सहायक शिक्षक की मौत

पढ़े :- डाक्टरो के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करवाने वाले भेजे जाएंगे जेल-आरके सिंह

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वे आज सुबह अपने गांव से बाइक पर द्वारा ड्यूटी करने स्कूल आ रहे थे। इसी बीच बैसाडीह-सहजैनी मार्ग पर मंगरू टोला के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़े :- पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, इमरजेंसी वार्ड में सेंट्रल पाइप लाइन व्यवस्था चालू

बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थे एवं अपने मां-बाप के इकलौते चिराग थे। मृतक के परिवार में पत्नी नैना देवी व दो पुत्र राजन गिरी एवं रोहित गिरी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी नैना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े :- पिरौंटा लूट कांडः-मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने तीन लाइनर को दबोचा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular