Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में जमीन के विवाद में धारदार हथियार से युवक पर हमला,...

भोजपुर में जमीन के विवाद में धारदार हथियार से युवक पर हमला, जख्मी

Avgila Tola जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के अवगीला टोला गांव में शुक्रवार की सुबह पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक अवगीला टोला गांव निवासी मो.अजीम खान का 35 वर्षीय पुत्र मो.कलाम खान है। पढ़ें- भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और वानर भोज

जख्मी कलाम खान ने बताया कि गांव (Avgila Tola) के ही दो व्यक्तियों से पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर 5 साल पूर्व भी उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसमें वह जख्मी हो गया था। जिस संबंध में उसने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पढ़ें- भोजपुर में नहर से मिला बोरे में बंद किशोरी का शव, हत्या की आशंका

Avgila Tola
अवगीला टोला गांव में धारदार हथियार से युवक पर हमला

आज सुबह जब वह शौच करने बधार की ओर गया था। उसी दरमियान दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति वहां आ धमके और उसे धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी मो. कलाम खान ने गांव के ही सगे भाई मो. तैयब अली एवं मो. अहसान अली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 पढ़ें- आरा में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो को मारी गोली, दुकानदार की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular