Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में करीब सात लाख में नीलाम हुये 17 पुलिस के पुराने...

आरा में करीब सात लाख में नीलाम हुये 17 पुलिस के पुराने वाहन

Auction- आरा न्यू पुलिस लाइन में एसपी की मौजूदगी में नीलामी की प्रक्रिया पूरी

पुलिस विभाग के 15 साल से अधिक के पुराने वाहनों की हुई नीलामी

आरा शहर के न्यू पुलिस लाइन में मंगलवार को पुराने वाहनों की नीलामी (Auction) की गयी। भोजपुर एसपी हर किशोर राय की मौजूदगी में नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गयी। इस दौरान करीब सात लाख में 17 वाहनों को नीलाम किया गया। इनमें 17 जीप, एक जिप्सी और एक 407 वाहन है। सभी वाहन करीब 15 साल से अधिक पुराने थे।

बताया जाता कि विभिन्न थानों व पुलिस ऑफिसों में पुराने वाहन थे। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को वाहनों को नीलाम (Auction) कर दिया गया। नीलामी में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर एमवीआई विनोद कुमार सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी राम पुकार सिंह, लाइन डीएसपी श्याम सुंदर कश्यप और लेखा पदाधिकारी मौजूद थे।

संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली

आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा 

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular