Bablu shot – Bihiya Nagar: घायल युवक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर वार्ड नंबर-14 निवासी विरेंद्र साव का 20 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। बबलू को गोली बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी है, जो आर-पार हो गई है।
- हाइलाइट – अमराई नवादा गांव के समीप
- फोटो शूट और रील बना रहे थे युवक
- युवकों से कैमरा छीनने की कोशिश
- बदमाशों ने पिस्टल निकालकर मारी गोली
- और बदमाश कैमरा लेकर भाग निकले
Bablu shot – Bihiya Nagar आरा/बिहिया: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने फोटो शूट और रील बना रहे युवकों से कैमरा छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर पिस्टल निकालकर गोली मार दी। जिससे एक युवक घायल हो गया। फिर बदमाश कैमरा लेकर भाग निकले।
घायल युवक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर वार्ड नंबर-14 निवासी विरेंद्र साव का 20 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। बबलू को गोली बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी है, जो आर-पार हो गई है। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। उसके दोस्त हॉस्पिटल गये।
घटना की सूचना परिजनों को दी गई, फिर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले गए। बबलू कुमार के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर आठ दोस्त अपने गांव से अमराई नवादा हाईवे पर रील शूट करने लिए गए थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह बदमाश मुंह बांधे पहुंचें और वीडियो कैमरा मांगा। जब कैमरा देने से मना किया तो एक बदमाश ने गोली मार दी।
जख्मी युवक ने अपने गांव में किसी भी लड़के से किसी भी प्रकार की विवाद और दुश्मनी की बातों से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।