Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeबीएमपी हवलदार से असलहा के बल पर साधु ने लूट ली थी...

बीएमपी हवलदार से असलहा के बल पर साधु ने लूट ली थी नयी अपाची बाइक

Babura Barhara – बड़हरा थाना के बबुरा के पास 28 अगस्त को घटना को दिया था अंजाम

मधेपुरा में तैनात हवलदार बाइक खरीद लौट रहे थे गांव शाहपुर

आरा पुलिस मुठभेड़ के बाद पकडे़ गये वांटेड साधु गिरी ने Babura Barhara असलहा के बल पर एक बीएमपी हवलदार की नयी बाइक लूट ली थी। उस समय हवलदार मधेपुरा से बाइक खरीदकर अपने गांव शाहपुर लौट रहे थे। घटना इसी साल 28 अगस्त की रात हुई थी। उसे लेकर बड़हरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। हालांकि कुछ दिन के बाद पुलिस ने साधु के घर से बाइक बरामद कर ली थी। लेकिन तब साधु भागने में सफल हो गया था।

पुलिस के अनुसार बाइक लूट की घटना में एक और अपराधी शामिल है। वह अभी फरार चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुर के रहने वाले एक बीएमपी के हवलदार मधेपुरा में पोस्टेड थे। 28 अगस्त की रात वह नयी अपाची बाइक खरीद कर गांव आ रहे थे। वह मुहर्रम के अवसर पर अपने बच्चों को बाइक गिफ्ट करने वाले थे। तभी बबुरा (Babura Barhara) के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट ली थी। बाद में जांच में जुटी बड़हरा थाना की पुलिस को साधु गिरी सहित दो की संलिप्तता मिली। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर साधु गिरी के घर से बाइक बरामद कर ली थी।

Republic Day
Republic Day

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular