Babura Barhara – बड़हरा थाना के बबुरा के पास 28 अगस्त को घटना को दिया था अंजाम
मधेपुरा में तैनात हवलदार बाइक खरीद लौट रहे थे गांव शाहपुर
आरा पुलिस मुठभेड़ के बाद पकडे़ गये वांटेड साधु गिरी ने Babura Barhara असलहा के बल पर एक बीएमपी हवलदार की नयी बाइक लूट ली थी। उस समय हवलदार मधेपुरा से बाइक खरीदकर अपने गांव शाहपुर लौट रहे थे। घटना इसी साल 28 अगस्त की रात हुई थी। उसे लेकर बड़हरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। हालांकि कुछ दिन के बाद पुलिस ने साधु के घर से बाइक बरामद कर ली थी। लेकिन तब साधु भागने में सफल हो गया था।
पुलिस के अनुसार बाइक लूट की घटना में एक और अपराधी शामिल है। वह अभी फरार चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुर के रहने वाले एक बीएमपी के हवलदार मधेपुरा में पोस्टेड थे। 28 अगस्त की रात वह नयी अपाची बाइक खरीद कर गांव आ रहे थे। वह मुहर्रम के अवसर पर अपने बच्चों को बाइक गिफ्ट करने वाले थे। तभी बबुरा (Babura Barhara) के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट ली थी। बाद में जांच में जुटी बड़हरा थाना की पुलिस को साधु गिरी सहित दो की संलिप्तता मिली। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर साधु गिरी के घर से बाइक बरामद कर ली थी।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?