Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतमहादलित व दलित बस्ती में लोगो के बीच बिस्किट एवं फल का...

महादलित व दलित बस्ती में लोगो के बीच बिस्किट एवं फल का वितरण

भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक (Badahra) आशा देवी के नेतृत्व में हुआ वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हुआ वितरण

आरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को बड़हरा (Badahra) विधानसभा के महादलित व दलित बस्ती में लोगो के बीच बिस्किट एवं फल का वितरण किया गया।

इस मौके पर भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक आशा देवी के द्वारा सैकडो लोगो के बीच फल एवं बिस्किट का वितरण किया। उन्होंने Badahra दलित व महादलित बस्ती की जनता के बीच जा जाकर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किये गए कार्यों को एक-एक कर बताते हुये हर संभव मदद करने की अपील की।

उन्होंने ने कहा कि बड़हरा (Badahra) विधानसभा की महादलित व दलित बस्ती की जनता हमारे साथ है और मैं भी उनके साथ हमेशा रहूंगी। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कीड़ा प्रकोष्ठ अंकित सिन्हा, रिंकू सिंह, चंदन जी एवं विशाल सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर Bhojpur में आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारियां जोरों पर

आरा में महिला मरीज के पेट से डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर निकाला 20 किलो का ट्यूमर

संभल कर रहे इस बार बिहार में चुनाव भी है और कोरोना भी..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular