Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबंदर को सीने से लगा रोते बिलखते अस्पताल पहुंचा युवक

बंदर को सीने से लगा रोते बिलखते अस्पताल पहुंचा युवक

Badi Mathia Ara: हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से झुलसा बंदर

राहगीर द्वारा झुलसे बंदर का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

खबरे आपकी आरा/बिहार: आपने लोगो को अक्सर यह कहते सूना होगा कि अब इंसानियत खत्म हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है अभी भी ऐसे इंसान है, जिसमें इंसान के साथ-साथ जानवरों के लिए भी इंसानियत अभी बची हुई है। बुधवार की देर शाम एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें: आरा में बंदरों का आतंकः छत से गिरकर अधेड़ की मौत

Badi Mathia Ara शहर के बड़ी मठिया स्थित हौंडा शोरूम के समीप देर शाम घटी घटना

Badi Mathia Ara - Monkey treated in hospital

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया स्थित हौंडा शोरूम के समीप अचानक हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से एक बंदर बुरी तरह झुलस गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। जिसे देखने के लिए लोगों भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन किसी ने उसे हाथ तक नहीं लगाया और वह तड़पता रहा।

पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी

तभी एक राहगीर युवक ने उसे अपने गोद में उठा लिया और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आया। जहां उसका इलाज कराया गया। इलाज के दौरान उक्त युवक अपने हाथों से उसके जख्मों पर मरहम लगाता भी दिखा। इसके बाद ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया। जिसके बाद उक्त युवक उसे अपने बच्चे की तरह सीने से लगा कर रोते बिलखते वापस सदर अस्पताल से पशु चिकित्सालय ले गया।

पढ़ें: कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular