Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में अनियंत्रित ट्रक से नीचे कूदा खलासी, पहिए से दबकर मौत

भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक से नीचे कूदा खलासी, पहिए से दबकर मौत

Bahiyara truck accident: अनट्रेंड खलासी को ट्रक चलाना काफी महंगा पड़ गया

  • पहिए में दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत
  • चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के पास की घटना

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के चांदी- सकड्डी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक अनट्रेंड खलासी को ट्रक चलाना काफी महंगा पड़ गया। ट्रक स्टार्ट करते ही वाहन अनियंत्रित हो गया। खुद को बचाने के लिए खलासी ने कूदने की कोशिश की जिसमें वह पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के पास की घटना है।

Republic Day
Republic Day

बताया जाता है कि यूपी निवासी खलासी ने बिना जानकारी के खुद ही ट्रक चलाने की कोशिश की थी। ट्रक चालू करते ही बैलेंस बिगड़ गया। डर से खलासी ट्रक से नीचे कूद गया और पहिए में दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मृतक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के नेमुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरवापुरडील गांव निवासी नूर मोहम्मद का 18 वर्षीय पुत्र मजारउद्दीन है। वह पेशे से ट्रक खलासी था। उसी के जिले के रहने वाले ट्रक चालक ने बताया शुक्रवार की सुबह वह कुशीनगर से चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप ट्रक से उतरकर बालू घाट पर बालू देखने गए थे। इस दौरान ही खलासी ने ट्रक चलाना शुरू कर दिया। तभी वाहन अनियंत्रित हुआ और वह ट्रक से कूद जिसमें उसकी मौत हो गई। साथ ही ट्रक भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular