Baisadih – Raju Ram: भोजपुर में घर से निकले युवक का शव पांचवें दिन बरामद हुआ है। उसका शव पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत बचरी रेलवे लाइन के नीचे से सोमवार की दोपहर बरामद किया गया है।
- हाइलाइट : Baisadih – Raju Ram
- परिजन ने मारपीट के बाद हत्या कर शव को फेंकने की जताई जा रही आशंका
- शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
- हसन बाजार ओपी क्षेत्र के बचरी रेलवे लाइन के नीचे से सोमवार की दोपहर बरामद हुआ शव
Baisadih आरा: भोजपुर में घर से निकले युवक का शव पांचवें दिन बरामद हुआ है। उसका शव पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत बचरी रेलवे लाइन के नीचे से सोमवार की दोपहर बरामद किया गया है। मृतक के शरीर के बाएं हाथ की चार उंगली टूटी हुई व एक उंगली बची हुई,पूरा शरीर फुला एवं पिल्लू पड़ा हुआ पाया गया है। जिसके कारण परिजन द्वारा बहला-फुसलाकर उसकी हत्या कर शव को फेक जाने की आशंका जताया जा रहा है। शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत बैसाडीह गांव निवासी त्रिलोकी राम का 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राम है। वह राजस्थान के जयपुर में रहकर प्राइवेट कंपनी में लेबर का काम करता था। इधर, मृतक के पिता त्रिलोकी राम ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह वह मां से घूमने के लिए पैसा मांग रहा था, लेकिन मां के पास सिर्फ पचास रुपया था। जिसके बाद उसने उनसे कहा कि उसे पैसा दे दो। इसके बाद वह अपने पिता त्रिलोकी राम से पैसा लेकर घर से घूमने के लिए छठ घाट की ओर निकल गया। लेकिन रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन द्वारा चार दिनों से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
इसी बीच सोमवार की दोपहर पांचवें दिन बचरी गांव स्थित रेलवे लाइन के नीचे जब वहां के स्थानीय ग्रामीण ने उसके शव को पड़ा देखा तो उसने शोर मचाना शुरू किया। जिसकी जानकारी पाकर परिजन वहां पहुंचे। उसके पॉकेट में रहे आई कार्ड को देख उसकी पहचान की। इसके पश्चात परिजनो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन शव अधिक फूल जाने एवं सड जाने के कारण सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता त्रिलोकी राम ने अपने बेटे की गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। साथ उन्होंने बहला फुसलाकर व मारपीट कर व उसकी हत्या कर शव को फेक जाने की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार की आशंका या आरोप नहीं लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां लीलावती देवी व एक भाई राज कुमार एवं एक बहन राजकुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। उसकी मां लीलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।