Barahra Bandhu Chapra – बड़हरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा गांव की घटना
Barahra Bandhu Chapra आरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा गांव में रविवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा गांव निवासी रामाशंकर पासवान का 7 वर्षीय पुत्र शिवपूजन पासवान है।
परिजनों के मुताबिक वह बांध के समीप गंगा व सोन के छाडन में शौच के लिए गया था। इसी दरमियान पानी भरे गड्ढे में डूब गया। मृतक तीन भाइयों में मांझिल था। बड़ा भाई रामपूजन पासवान एवं छोटा भाई हरि नारायण कुमार है। घटना के बाद मृतक की मां विनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर
यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें