Barhara News – school : बड़हरा प्रखंड के मवि चातर पूर्वी एवं उच्च मवि बभनगांवा में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
- हाइलाइट : Barhara News – school
- बच्चों की अद्वितीय क्षमताओं को पहचानना और बढ़ावा देना संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य
आरा/बड़हरा: बड़हरा प्रखंड के मध्य विद्यालय चातर पूर्वी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनगांवा में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पीटीएम में मुख्य रूप से अभिभावकों ने बताया कि आधार कार्ड एवं जन्म पत्र बनवाने में पांच सौ-से हजार रुपए तक का खर्च आ रहा है। हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इतना पैसा खर्च कर सकें।
प्रधानाध्यापक मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में छात्र के समक्ष विकास को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को संवेदनशील बनना होगा। प्रत्येक छात्र की अद्वितीय क्षमताओं को पहचानना, उसे सहारा और बढ़ावा देना इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है। संगोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के अभिभावक, शिक्षा सचिव, पंचायत के प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।
प्रधानाध्यापक मो. खुर्शीद आलम ने उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों से बच्चों की पहली से आठवीं कक्षा में अधिक से अधिक नामांकन करवाने, आधार कार्ड बनवाने, विद्यालय के विकास में सहयोग करने एवं बच्चों के समय से स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने की अपील की। विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार के लिए प्रेरित किया गया। वही शिक्षकों को “चाॅक एंड टॉक मेथड” से हटकर परियोजना आधारित “लर्निंग बाय डोईंग” पर शैक्षणिक गतिविधियों को मुहैया करने की बात बताई गई।