Thursday, May 15, 2025
No menu items!
HomeNewsपूर्व विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, कई घायल

पूर्व विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, कई घायल

Basdevpur Bihiya – गांव में अपना दबंगई कायम रखना चाहता है एक पक्ष

आपसी वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट, पुलिस कर रही है तफ्तीश

Basdevpur Bihiya भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बासदेवपुर गांव दो पक्षों जमकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जाता है कि मौके पर जमकर ईट पत्थर लाठी डंडे चलने व हवाई फायरिंग की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच बीच बचाव करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस सभी जख्मियों को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज की लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया।

जख्मियों में बासदेवपुर (Basdevpur Bihiya) गांव निवासी स्व.धिरीज सिंह के पुत्र परशुराम सिंह,श्री निवास सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र सिंह व देव कुमार सिंह तथा स्व रघुनाथ सिंह के पुत्र हरदयानंद सिंह का नाम शामिल है।जिनकी स्थिति बेहतर नही बताई जा रही है। विवाद किस कारण उतपन्न हुआ इसका सही खुलासा अभी तक नही हो पाया है। सूत्रों की माने तो चार दिन पूर्व भी दोनों पक्ष के बीच तनाव हुआ था जो विवाद होते होते उस वक्त टल गया था। उक्त विवाद को पूर्व की विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो एक पक्ष गांव में अपना दबंगई कायम रखना चाहता है। जिसको लेकर विवाद उत्त्पन हुआ। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। पुलिस फायरिंग होने की घटना से इंकार कर रही है

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय,बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज नियमावली में फिर किया बदलाव

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular