BCA Blue – बीसीए ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट पर 177 रन बनाए
शुक्रवार का मैच महाराजा कॉलेज में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब बनाम लिटिल चैंप्स क्रिकेट के बीच
BCA Blue आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित भोजपुर जिला सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच गुरुवार की सुबह बीसीए ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया। मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टाॅस जीतकर कर बिहिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। BCA Blue बीसीए ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट पर 177 रन बनाए बीसीए ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमित राठौर ने नाबाद 66 रन, मो. सहलाए ने 29 रन रौशन प्रकाश ने 16 रनों का योगदान दिया। बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो. कैफ ने 33 रन देकर कर चार विकेट, विशाल यादव ने 22 रन देकर कर तीन विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू की पूरी टीम मात्र 89 रनों पर ढेर हो गई। बिहिया क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमर ने 20 रन, शिवम् ने 17 रनों का योगदान दिया। BCA Blue बीसीए ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो. सहबाज ने तीन विकेट, मनीष ने 18 रन देकर तीन विकेट, गुलशन ने 5 रन देकर दो विकेट, अमित ने तीन विकेट प्राप्त किया।
मैच के अंपायर अशोक कुमार और रत्नेश नंदन थे। स्कोरर की भूमिका में ओमप्रकाश थे। शुक्रवार को सीनियर डिवीजन का मैच महाराजा कॉलेज में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब बनाम लिटिल चैंप्स क्रिकेट बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। जूनियर डिविजन लीग मैच आरा क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब के बीच जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। आशय कि जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग
Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी पुलिस, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी